शाहजहांपुर: गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री और उनके बेटे पर धोखाधड़ी का केस
जैतीपुर/तिलहर, अमृत विचार। राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री और उनके पुत्र के खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर ग्रामीण से ठगी कर लाखों रुपये ऐंठने, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया गया है।
जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव मडुरिया निवासी प्रकाश बाबू शर्मा ने बताया कि तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री यशवंत कुमार मैथिल उर्फ रमेश शर्मा उसके साढू है। उसने बताया कि वर्ष 2019-20 में यशवंत मैथली ने उसे बताया कि उन्होंने एक एनजीओ चलाया है जिसमें पानी की गुणवत्ता चेक करने के लिए प्रत्येक गांव में लड़कों एवं लड़कियों की नौकरी के लिए आवश्यकता है। नौकरी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 15200 प्रति महीने मिलेंगे। नौकरी लगवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपये यशवंत मैथिल ने देने को कहा था जिसमें 30 हजार रुपये एडवांस और 50 हजार रुपये जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद देने होंगे।
प्रकाश बाबू शर्मा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने व गांव के हरिओम, किरण देवी, अमित कुमार, कृष्णावती, संजीव कुमार, संदीप कुमार व प्रदीप ने नौकरी लगवाने के नाम पर यशवंत मैथिल को 30 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद जब यशवंत ने लगभग एक महीने बाद जॉइनिंग लेटर दिए तो बची हुई रकम भी ले ली। आरोप है कि नौकरी की सैलरी आने के लिए यशवंत मैथिल ने एचडीएफसी बैंक तिलहर में सभी के खाते भी खुलवाए। सैलरी जब कुछ महीने बाद तक नहीं आई तो वह लोग जॉइनिंग लेटर पर पड़े पते पर लखनऊ गए तो एनजीओ फर्जी निकला। आरोप है कि यशवंत मैथिल ने लोगों को ठगने के लिए फर्जी एनजीओ बनाकर और फर्जी व कूटरचना से नियुक्ति पत्र दिए थे। आरोप है कि जब उन्होंने परिजनों से दिलाए हुए 640000 रुपये वापस करने को कहा तो यशवंत मैथिल ने रुपये वापस नहीं किए और सीने पर बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी दी।
प्रकाश बाबू शर्मा ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को वह तिलहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गए थे तो वहां पर मौजूद यशवंत मैथिल के एक परिचित व्यक्ति ने यशवंत मैथिल को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद यशवंत मैथिल उसके पास फोन करने लगा जब उसने फोन नहीं रिसीव किया तो यशवंत मैथिल का पुत्र विशाल शर्मा उसके मेडिकल स्टोर पर गया। आरोप है कि उनके नहीं मिलने पर विशाल शर्मा ने उनके ड्राइवर सुमित शर्मा को धमकी दी।
"प्रकाश बाबू शर्मा की ओर से यशवंत कुमार मैथिल व उसके पुत्र विशाल शर्मा के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के आधार पर मुकदमे में कार्रवाई की जाएगी।-विकास कुमार, थानाध्यक्ष जैतीपुर
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव