पीलीभीत: बिना बताए लखनऊ चले गए ईओ, टेंडर न होने से चेयरमैन गुस्साए ..मांगा जवाब

पीलीभीत: बिना बताए लखनऊ चले गए ईओ, टेंडर न होने से चेयरमैन गुस्साए ..मांगा जवाब

पीलीभीत, अमृत विचार। नौगवां पकड़िया नगर पंचायत में टेंडर प्रक्रिया तो पूरी नहीं हो सकी लेकिन चेयरमैन और ईओ के बीच ठन गई है। पांच सितंबर को टेंडर के लिए तिथि नियत की गई लेकिन टेंडर खुलने के दिन ही आरोप है कि ईओ बिना बताए लखनऊ चले गए। जिसके चलते टेंडर नहीं खुल सके। गुस्साकर चेयरमैन संदीप कौर ने प्रभारी ईओ संतोष चतुर्वेदी को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। यह भी कहा है कि इस टेंडर के न होने से विकास कार्यो में लेटलतीफी हो रही है। हालांकि अब टेंडर के लिए अग्रिम तारीख निर्धारित कर दी गई है।

बता दें कि शहर से सटी ग्राम पंचायत नौगवां पकड़िया को तीन साल पहले नगर पंचायत का दर्जा मिल गया था। नगर निकाय चुनाव के बाद पहला अध्यक्ष भाजपा से संदीप कौर को चुना जा  चुका है। इसके बाद से नगर पंचायत की सूरत बदलने पर खासा जोर दिया जा रहा है। अभी नगर पंचायत की पहचान गंदगी, जर्जर सड़कें और कूड़े के ढेर को लेकर बनी हुई है। जिसको सुधारने का दावा करते हुए नौगवां पकड़िया नगर पंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का टेंडर निकाला गया था। एलईडी लाइट समेत  तीन टेंडर जेम पोर्टल पर अपलोड किए गए थे। जिसमें कई ठेकेदारों ने निविदाएं डाली। टेंडर अपलोड होने के बाद पांच सितंबर को खोले जाने थे। टेंडर खोलने के लिए ईओ की मौजूदगी आवश्यक है। उन्हीं के डोंगल का प्रयोग जेम पोर्टल पर होता है। चेयरमैन संदीप कौर की ओर से टेंडर खोलने के लिए बुलाया गया। 

बताते हैं कि ईओ संतोष चतुर्वेदी लखनऊ चले गए हैं। जिस कारण टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और ठेकेदारों को वापस लौटना पड़ा। इस पर चेयरमैन और ईओ के बीच ठनती दिख रही है। चेयरमैन का आरोप है कि ईओ बिना बताए कार्यालय से गायब रहते हैं। एक माह सात दिन में उपस्थित पंजिका पर पांच छह दिन की हाजिरी ही लगी हुई है। वह कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। जिस वजह से जनमानस से जुड़े कार्य अधूरे पड़े हैं। 

इस पर संज्ञान लेते हुए चेयरमैन संदीप कौर ने14 बिंदुओं पर ईओ संतोष चतुर्वेदी को जारी किया गया है। जिसकी सूचना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और डीएम को भी भेजी गई है। टेंडर न होने से कर्मचारियों की समस्या बनी हुई है। तो वहीं लाइट से नौगवां पकड़िया अंधेरे में डूबा हुआ है। जिसके जिम्मेदारा ईओ को ठहराया है। इधर, चर्चा है कि  ईओ के चैंबर भी ताला भी डाल दिया गया है, लेकिन चेयरमैन इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। फिलहाल ईओ  और चेयरमैन के बीच तानातनी का मामला चर्चा में बना हुआ है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: करंट लगने से हुई लापता युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

 

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर