किच्छा: क्रिकेट ट्रायल के लिए पंजीकरण अब 15 तारीख से शुरू होंगे
On
किच्छा, अमृत विचार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में अंडर 23 पुरुष वर्ग के क्रिकेट ट्रायल के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि 10 सितंबर से बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों के आग्रह के बाद पंजीकरण की अंतिम तिथि को 15 सितंबर तक कर दिया गया है तथा अंडर 23 के ट्रायल मैच का आयोजन सितंबर माह में संपन्न होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को पंजीकरण के लिए कंप्यूटराइज जन्म प्रमाण पत्र, 3 वर्षीय शैक्षिक प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड की छाया प्रति तथा कैंसिल किया गया बैंक का एक चैक जमा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने पंजीकरण कराने वाले सभी खिलाड़ियों से एसोसिएशन के गदरपुर स्थित कार्यालय में संपर्क कर समय से पंजीकरण कराने का आग्रह किया।