बरेली: कल परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा 105वें उर्स-ए-रज़वी का आगाज, जायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बरेली: कल परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा 105वें उर्स-ए-रज़वी का आगाज, जायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बरेली, अमृत विचार। आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के 105वें उर्स-ए-रज़वी का आगाज़ रज़वी परचम से कल 10 सितंबर को हो जाएगा। उर्स की सभी रस्में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत और सय्यद आसिफ मियां व उर्स प्रभारी राशिद अली खान की निगरानी में दरगाह परिसर व इस्लामिया मैदान में अदा की जाएंगी।

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स का आगाज़ परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। इससे पहले दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की कयादत में परचम कुशाई का जुलूस आजम नगर से अल्लाह बक्श के निवास से निकलेगा। बता दें कल ही गंगा महारानी शोभा यात्रा भी जुलूस मार्ग से निकलेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन, दरगाह और गंगा महारानी कमेटी के लोग एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर शांति पूर्वक सम्पन्न कराएंगे। इस मर्तबा परचम कुशाई का जुलूस अपने तयशुदा वक्त से थोड़ा पहले निकाल लिया जाएगा और परचम कुशाई की रस्म शाम 7.30 बजे तक करा ली जाएगी।

10 सितंबर (रविवार): उर्स का आगाज़ इस्लामिया मैदान में परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। इससे पहले आजम नगर स्थित हाजी अल्लाह बख्श के निवास से परचमी जुलूस 4 बजे दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की क़यादत में कुमार टाकीज, इंदिरा मार्केट होते हुए बिहारीपुर के ढाल के रास्ते दरगाह पहुंचेगा। यहां सलामी देने के बाद जुलूस दरगाह से दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की क़यादत में वापिस इस्लामिया मैदान पहुंचेगा। 

दुनियाभर के उलेमा की मौजूदगी में हज़रत सुब्हानी मियां यहां परचम कुशाई की रस्म अदा करेंगे। इसी के साथ उर्स का विधिवत ऐलान हो जाएगा। बाद नमाज़ ए मग़रिब महफ़िल-ए-मिलाद होगी। रात में 10 बजकर 35 मिनट पर आला हज़रत के बड़े साहिबजादे हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। इसके बाद नातिया मुशायरा हज़रत अहसन मियां की सदारत में मुफ़्ती आकिल रज़वी, मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी, मुफ्ती मोइनुद्दीन, मुफ़्ती अफ़रोज़ आलम, कारी अब्दुर्रहमान कादरी, मुफ़्ती अनवर अली, मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम की निगरानी में शुरू होगा। मुशायरा देर रात तक जारी रहेगा।

ज़ायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
उर्स-ए-रज़वी में शामिल होने देश-विदेश के लाखों ज़ायरीन बरेली पहुंच रहे हैं। उनकी मदद के लिए दरगाह की तरफ से 1100 वालिंटियर लगाए गए हैं। जो ज़ायरीन के ठहराने, खान-पान, दरगाह पर हाज़िरी, ट्रैफिक आदि में मदद करेंगे। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने ज़ायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी ज़ायरीन को कहीं कोई दिक्कत आती है तो वो लोग इन नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं।
उर्स प्रभारी राशिद अली खान 7310128493
शाहिद नूरी 9219878651
अजमल नूरी 8077909456
नासिर कुरैशी 9897556434
परवेज़ नूरी 9259213602
ताहिर अल्वी 9219725692
औररंगज़ेब नूरी 9219722092 
हाजी जावेद खान 9760598843

ये भी पढे़ं- बरेली: हम किसी से कम नहीं...क्योंकि हम हैं 'स्पेशल', मूकबधिर बच्चों पर खास रिपोर्ट

 

ताजा समाचार

तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में
जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी, सर्च अभियान जारी
UP IAS TRANSFER: योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, गन्ना आयुक्त पीएन वेटिंग में, देखें लिस्ट
15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन 6 गैर सरकारी बैंकों का किया गया था राष्ट्रीयकरण
LSG vs CSK IPL 2025 : पांच विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया
Lucknow Breaking : लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लाेर में लगी आग : वार्ड से जान बचाकर बाहर निकले मरीज और तीमारदार