जसपुर: एसडीएम से फीका नदी में हो रहे अवैध खनन को रुकवाए जाने की करी मांग
On

जसपुर, अमृत विचार। ग्रामीणों ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर फीका नदी में हो रहे अवैध खनन को रुकवाए की मांग की ।
क्षेत्र के गांव राजपुर, पूरनपुर, नादेही, किशन पुर व गूलरगोजी के लोगों ने एसडीएम जसपुर को शिकायती पत्र देकर पास की फीका नदी में अवैध खनन होने की शिकायत की । उन्होंने कहा कि खनन को रोकने के लिए एक जांच समिति का गठन किया जाये । जिसमें फीका नदी के पास की ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को शामिल किया जाये।
उन्होंने अवैध खनन करने व कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके गांव फीका नदी के किनारे बसे हैं। खनन माफियाओं द्वारा नदी से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है । जिससे नादेही चीनी मिल के पास बने तटबंध को भी खतरा बना हुआ है । शिकायती पत्र देने वालों में फखरुद्दीन मलिक, फहीम अहमद, दिलशाद हुसैन, मोहम्मद रफी, चंद्रपाल सिंह आदि शामिल हैं ।
जसपुर। एसडीएम गौरव चटवाल ने अवैध खनन की शिकायत मिलने पर इस मामले को गंभीरता से लिया । उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को पत्र भेजकर अवैध खनन को रोकने को लेकर इस सम्बन्ध में 11 सितंबर अपने कार्यालय में उपखंड स्तरीय समिति की बैठक बुलाई है। इधर उन्होंने तहसीलदार शुभांगनी को फीका नदी में अवैध खनन होने की शिकायत की तत्काल जांच करने के निर्देश दिए । तहसीलदार ने एसडीएम के निर्देश पर फीका नदी में अवैध खनन होने की शिकायत की मौके पर पहुंचकर जांच की ।