UP Weather News: कानपुर के कुछ इलाकों में बारिश, कुछ सूखे, यहां जानें- आसपास के जिलों के मौसम का हाल

कानपुर में बारिश हो रही है।

UP Weather News: कानपुर के कुछ इलाकों में बारिश, कुछ सूखे, यहां जानें- आसपास के जिलों के मौसम का हाल

कानपुर के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। तो कुछ इलाके सूखे पड़े हुए है। इसी तरह बांदा, औरैया व फर्रुखाबाद में सुबह से ही बारिश हो रही है।

कानपुर टीम, अमृत विचार। कानपुर में शुक्रवार को तेज बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया था। इसी तरह शनिवार को भी सुबह तेज बारिश के बाद घने काले बादल छाए हुए है। बारिश होने से लोगों में भी गर्मी से भी निजात मिली है। शहर के कुछ इलाकों में तेज तो कुछ में धीरे बारिश हुई। इसमें रामादेवी, नौबस्ता, माल रोड, कल्याणपुर में तेज बारिश हुई। ऐसे ही सिविल लाइंस, कर्नलगंज, कैंट, जगईपुरवा, भूसाटोली में धीरे बारिश हुई। इसी तरह कानपुर समेत आसपास के जिले औरैया, बांदा व फर्रुखाबाद समेत अन्य जिलों में भी सुबह से ही बारिश हो रहा है। 

बांदा : बुंदेलखंड में रूठे मानसून के एक बार फिर वापस लौट आने से बुंदेली किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस बारिश ने उनकी धान की फसल में संजीवनी का काम किया है। ज्वार और बाजरा समेत मूंग और तिल की फसल को भी लाभ होगा। बेहतर बारिश से रबी की फसल की बुवाई भी की जा सकेगी।

अतर्रा के किसान राजा कैलाश, रामकेसरी, ग्राम पपरेंदा के किसान शशिकांत त्रिवेदी, खप्टिहाकलां के रामदीन, कृष्णकांत, जसपुरा के सीताराम सिंह का कहना है कि इस बारिश ने धान की फसल को संजीवनी देने का काम किया है। इसके साथ ही ज्वार, बाजरा, मूंग और तिल की फसल भी इस बारिश से पुष्ट होगी। लेकिन अधिक पानी तिल को नुकसान भी पहुंचा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक बेहतर बारिश होने की संभावना है। ऐसे में बुंदेलखंड में बेहतर बारिश से अब रबी की भी फसल की बुवाई हो सकेगी और रबी की भी बेहतर फसल होने की संभावना बनेगी। कई दिनों से बारिश होने से जगह जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है।


औरैया : शनिवार सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बाद झमाझम बारिश। बारिश होने से जहां लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। वही बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले। पिछले माह अच्छी बारिश न होने से धान, बाजरा आदि की फसलें खराब हो रही थी। तो वही आज तेज बारिश होने से धान, बाजरा आदि की फसलों को संजीवनी मिली है। तेज बारिश होने से बाजार में सड़कों पर भरा पानी, तो वही तेज बारिश से बाजार में सड़के दिखी खाली। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन तेज बारिश होने की संभावना।

फर्रुखाबाद : पिछले दो दिन से यहां हो रही बारिश की बजह लोगों को सड़ी गर्मी से निजात मिली है। यह बर्षा आलू की अगैती फसल करने वालों के लिए बहुत लाभ कारी साबित होगी।आलू किसानों को अबआलू बुआई के लिए खेत तैयार करने के लिए परेवा नहीं करना पड़ेगा। यह बारिस  किसानों के खेतों में सूख रहीं,धान, गन्ना, ज्वार, बाजरा,मक्का के लिए मुफीद साबित हुई हैं। खेतों में पानी के अभाव में सूख रहीं इन फसलों के लिए आसमान से झर रहीं बूंदे अमृत का काम कर रहीं है। प्रगति शील किसान नारद सिंह कश्यप का कहना है कि सावन में बरसा कम होने से यहां सूखा की स्थिति  उतपन्न हो गई थी। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है।

कन्नौज : जिले में काले बादल छाने के बाद तेज बारिश होने से मौसम खुशनमुा हो गया। इससे खेत भी तर हो गए। इसके साथ ही गांव व तालाब उफना गए। बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया। जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग निकले। इसके साथ ही कई जगह बिजली में फॉल्ट होने से गांवों की बिजली गुल हो गई। जिस कारण ग्रामीण अंधेरे में रहे।