डेंगू : बरेली जिला अस्पताल में एलाइजा किट का संकट, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं बुखार के मरीज

शासन ने दिया है हर मरीज की जांच का निर्देश

डेंगू : बरेली जिला अस्पताल में एलाइजा किट का संकट, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं बुखार के मरीज

बरेली, अमृत विचार : मलेरिया का प्रकोप तो चरम पर है है, वायरल फीवर के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शासन ने सरकारी अस्पतालों में बुखार के हर मरीज की मलेरिया और डेंगू की अनिवार्य रूप से जांच कराने का निर्देश दिया है लेकिन जिला अस्पताल में एक सप्ताह से एलाइजा किट की कमी होने से जांच प्रभावित हो रही हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: जिला अस्पताल में पुलिस कस्टडी से आरोपी दो डॉक्टर फरार

विभागीय अधिकारियों के अनुसार मलेरिया और डेंगू की जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। मलेरिया की पुष्टि के बाद फौरन मरीज को वार्ड में भेजा जा रहा है। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा के मुताबिक डेंगू की जांच के लिए और किट मंगा ली गई हैं। उधर, जिला अस्पताल के बेड फुल होने के कारण मरीजों के भर्ती करने का संकट पैदा हो गया था। अब प्रबंधन ने आई और एल्डर्ली वार्ड में मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें -  बरेली: अधिकारियो ने किया उर्स स्थल का दौरा, गंदगी देख मिट्टी डालने का निर्देश