अयोध्या: विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक पर पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन

तारुन, अयोध्या, अमृत विचार। पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर शुक्रवार को तारुन ब्लाक मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। ज्वाइंट बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
पंचायत सहायकों ने अपर मुख्य सचिव के शासनादेश का हवाला देकर सुव्यवस्थित जॉब चार्ट के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश देने की मांग के साथ कृषि विभाग द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कराने का विरोध किया। कहना है कि इससे ग्राम सचिवालय का संचालन कार्य बाधित होगा।
इसके अलावा पंचायत सहायकों ने प्रत्येक माह मानदेय का भुकतान 1से 10 तारीख तक देने की मांग की। वहीं इंटरनेट संचालन व्यवस्था में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात कही।
इसके अलावा ग्राम पंचायत में होने वाले धनराशि का भुगतान पंचायत सहायकों के द्वारा ही कराये जाने की मांग की हैं। सचिन पाण्डेय, आशीष कुमार, लवकुश कसौधन, अनुराग शर्मा, विजय वर्मा, स्वाति, कल्पना ज्योति, लक्ष्मी, प्रतिभा, सुमन, रंजू मुख्य रूप से रही मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -आगरा : प्रधान के पिता पर महिला ने लगाया आरोप, हैंडपंप दिलाने के बहाने किया शारीरिक शोषण