शाहजहांपुर: पोस्टमार्टम हाउस पर एक दर्जन लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, तीसरी आंख अब लोगों पर रखेगी नजर

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग को कैमरे लगाने की अनुमति मिल गई है। अब पोस्टमार्टम हाउस तीसरी आंख की नजर में रहेगा।
बता दे कि लाखों रुपये खर्च करके डैम के निकट आधुनिक पोस्टमार्टम बनाया गया था, जो दो मंजिल बना हुआ है। वर्ष 2021 में पोस्टमार्टम शुरु हो गया था। जबकि पहले जिला जेल के सामने निष्प्रयोज्य रेल लाइन के किनारे खण्डर भवन में चल रहा था। आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस पर शवों के साथ आए उनके रिश्तेदारों के कुछ देर रुकने के लिए रिलेटिव कक्ष बनाया गया है। जहां स्टील की बेंच व कुंर्सी पड़ी है। इधर दो माह पहले कक्ष में एसी लगाया गया है। एसी का मजा पोस्टमार्टम कराने आए पुलिस कर्मचारी लेते है।
पोस्टमार्टम हाउस पर आने-जाने वाले पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग को ऊपर से स्वीक़त मिल गई है। सीसीटीवी इस बात की भी निगरानी रखेगा स्टाफ कितने बजे आया। कौन सा शव कितने बजे हुआ है। यदि कोई पोस्टमार्टम हाउस परिसर में किसी बात को लेकर हंगामा करता है, वह कैमरे में कैद हो जाएगा। अभी तक पोस्टमार्टम हाउस की रिपोर्ट कागजों पर बनती थी। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कंप्यूटर पर बनने लगेगी है। शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाया गया है। आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस पर एक दर्जन कैमरे शीघ्र लगाए जाएगे।
टीन शेड की और जरुरत
पोस्टमार्टम हाउस पर शव के साथ आने वाले रिश्तेदार इधर-उधर छांव के लिए पेड़ के नीचे जमीन पर बैठते है। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर नहर के किनारे पेड़ के नीचे बैठते है। क्यों कि एसी रिलेटिव कक्ष में पुलिस कर्मचारी बैठे रहते है। कर्मचारी किसी कार्य के लिए रिश्तेदार को आवाज लगाकर बुलाते है। जबकि परिसर में काफी जगह है। शवों के साथ आए रिश्तेदारों के लिए टीन शेड डालकर बेंच डालना जरुरी है। शव के साथ आए रिश्तेदारों ने कहा जिला प्रशासन को यह व्यवस्था जरुर करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में 330 बेड के स्थान पर हो गए 530 बेड, मलेरिया-डेंगू के बढ़ रहे मरीज