हल्द्वानी: प्रतियोगी  परीक्षार्थियों को मिलेगी परिवहन निगम की बसों में छूट

हल्द्वानी: प्रतियोगी  परीक्षार्थियों को मिलेगी परिवहन निगम की बसों में छूट

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 प्रतिशत की रियायत दी गई है। बीते 4 सितंबर को शासन से जारी आदेश के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने भी आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के अनुसार  प्रतियोगी परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग और उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित राज्याधीन सेवाओं के अंतर्गत चयन के लिए ऑनलाईन तथा ऑफलाईन आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों को इस छूट का लाभ मिलेगा। यह सुविधा केवल साधारण बसों में यात्रा के लिए मिलेगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: दुग्ध संघ और अध्यक्ष पर फिर हमला, आरटीआई कार्यकर्ता ने दिखाए सुबूत