Snowfall: पिथौरागढ़ में सीजन का पहला हिमपात हुआ, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। पिथौरागढ़ के धारचूला और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में गुरुवार को इस बार का पहला हिमपात हुआ। हिमपात के चलते नीचले इलाकों में हल्की ठंड पड़नी चालू हो गई है। बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। दिन में तेज धूप रही। शाम को फिर आसमान बादलों से घिर गया। इधर चंपावत में तीन दिन से काफी उमस हो रही थी। 11 दिन बाद बुधवार सुबह बूंदाबांदी और फिर 10 मिनट तक छुटपुट बारिश हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 25 अगस्त को चंपावत में आखिरी बार चार मिमी बारिश हुई थी। बुधवार को चंपावत का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री रहा।