Asia Cup 2023 : एशिया कप के बीच PCB ने जय शाह से मांगा पैसा, जानिए इसके पीछे का कारण
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका और पाकिस्तान में हो रहे हैं। श्रीलंका में खेले जा रहे मैचों में बारिश के कारण पीसीबी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच श्रीलंका में होने की वजह से हुए नुकसान के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से मुआवजे की मांग की है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। हालांकि, पीसीबी ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है। लेकिन कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी के प्रमुख जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है। अशरफ ने इसके साथ ही श्रीलंका में मैचों के शेड्यूल तय करने को लेकर एसीसी के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है।
अशरफ ने ये भी कहा कि 'बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि चूंकि पूर्वानुमान है कि हंबनटोटा में मौसम साफ रहेगा, इसलिए कोलंबो में होने वाले मैचों को वहां स्थानांतरित किया जाना चाहिए। 'पत्र के अनुसार, 5 सितंबर को दोनों मेजबान देशों और एसीसी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि मैचों को हंबनटोटा में स्थानांतरित किया जाना चाहिए, जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर को पिच तैयार करने के लिए भेजा गया था। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि ब्रॉडकास्ट टीम ने भी हंबनटोटा जाने की व्यवस्था करना शुरू कर दी थी।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में कराए जाने का फैसला लिया गया था। चार मैच पाकिस्तान और नौ मैच श्रीलंका में। अभी तक श्रीलंका में खेले गए 3 मैचों में से 2 में बारिश ने खलल डाला है, जिसमें से 1 को रद्द करना पड़ा, जबकि एक का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आया।
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्रिकेट फैंस को BCCI का बड़ा तोहफा, वर्ल्ड कप के लिए जारी करेगा चार लाख टिकट