बरेली: साप्ताहिक बंदी की असमंजस स्थिति पर विराम, पूर्व व्यवस्था बहाल

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन से बाजार की साप्ताहिक बंदी को लेकर चली आ रही असमंजस की स्थिति पर शुक्रवार की शाम विराम लग गया। प्रभारी डीएम ने शासन की गाइडलाइन जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर बाजार की सप्ताहिक बंदी को लेकर स्पष्ट आदेश जारी कर दिए। बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार के …
बरेली, अमृत विचार। तीन दिन से बाजार की साप्ताहिक बंदी को लेकर चली आ रही असमंजस की स्थिति पर शुक्रवार की शाम विराम लग गया। प्रभारी डीएम ने शासन की गाइडलाइन जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर बाजार की सप्ताहिक बंदी को लेकर स्पष्ट आदेश जारी कर दिए। बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार के स्थान पर अब पूर्व निर्धारित स्थानीय व्यवस्था के अनुरूप रखी जाएगी।
स्थानीय व्यवस्था के अनुसार शहामतगंज का पूरा बाजार रविवार को बंद रहेगा। जबकि सिविल लाइंस, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, आलमगिरीगंज, कोहाड़ापीर, प्रेमनगर समेत अन्य क्षेत्रों के बाजार गुरुवार को बंद रखे जाएंगे।
कोविड काल से पहले इसी व्यवस्था के तहत बाजार की साप्ताहिक बंदी रखी जा रही थी। लाकडाउन खत्म होने के साथ रविवार को बाजार के बंद रखे जाने का आदेश निरस्त होने के बाद अब उपरोक्त व्यवस्था के तहत साप्ताहिक बंदी रहेगी।
11 सितंबर को प्रभारी डीएम की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जनपद बरेली में कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल एवं रेस्टोरेंट का संचालन 6 जून को जारी हुए आदेश के अनुपालन में किया जाएगा।
बरेली में तहसील दिवस और थाना दिवस को भी कोविड-19 के दृष्टिगत बचाव रखते हुए संचालित करने के आदेश जारी किए हैं।
यह दिशा निर्देश अग्रिम आदेश तक लागू रहेंगे। प्रभारी डीएम चंद्रमोहन गर्ग के आदेश में कहा गया है कि 10 सितंबर को जारी आदेश में प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के उद्देश्य से उपरोक्त व्यवस्था की गयी है।