हल्द्वानी: किसान बोले अब एक ही रास्ता और वो है महापंचायत...एकता दिखाने का वक्त आ गया..

हल्द्वानी: किसान बोले अब एक ही रास्ता और वो है महापंचायत...एकता दिखाने का वक्त आ गया..

हल्द्वानी, अमृत विचार। रेरा एक्ट के खिलाफ अब किसानों ने महापंचायत का ऐलान कर दिया है। तहसील परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए किसान नेता बलजीत सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि आगामी 8 सितंबर को पहले किसान अपने खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले कृषि यंत्रों को लेकर बुद्ध पार्क में एकत्र होंगे उसके बाद किसान शहर में मार्च पास्ट करते हुए एसडीएम कोर्ट तक जाएंगे और अपना ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौपेंगे। उसके बाद भी यदि रेरा एक्ट को लेकर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो उनका अगला कदम किसान महापंचायत होगा जिसके लिए उनकी  तैयारी पूरी है। 

इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी किसानों ने कमर कस ली है और इस महापंचायत में किसान संगठनों के प्रमुख नेता तेजिंदर सिंह विर्क भी शिरकत करेंगे। यह आंदोलन एक व्यापक आंदोलन होगा और निश्चित तौर पर किसानों की एकता का परिचायक होने के साथ एक क्रांतिकारी आंदोलन सिद्ध होगा। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि किसानों का यह आंदोलन कितना कारगर सिद्ध होता है और क्या शासन-प्रशासन बैकफुट पर आने को मजबूर होगा..! कुल मिलाकर देखा जाए तो अब किसानों ने पूरी तरह अपने इरादे शासन-प्रशासन के सामने स्पष्ट रूप से रख दिए हैं।