हल्द्वानी: यूपी पुलिस के एक्शन से अधिवक्ता खफा, काम बंद कर किया विरोध
हापुड़ में अधिवक्ता के साथ हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन

जजी, लेबर, एसडीएम कोर्ट और तहसील में कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अधिवक्ता के साथ की गई पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से नाराज अधिवक्ताओं ने यहां भी आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने विरोध में काम नहीं किया और यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हल्द्वानी जजी कोर्ट के साथ ही आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार में लालकुआं, कालाढूंगी के अधिवक्ताओं ने भी समर्थन किया।
बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार ने कहा कि हापुड़ में महिला अधिवक्ता के साथ बीच सड़क पर सिपाही ने अभद्रता और छेड़छाड़ की। इसके बाद पुलिस ने फर्जी तरीके से अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शिकायत पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अधिवक्ताओं से अमर्यादित भाषा में बात और अभद्रता की।
आरोप है कि पुलिस आए दिन अधिवक्ताओं से गलत व्यवहार कर है। हल्द्वानी बार के कुछ सदस्यों के साथ भी पूर्व में कुछ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने हड़ताल का आह्वान किया है। इस घटना से आक्रोशित हल्द्वानी बार के सभी परिसरों जजी कोर्ट, लेबर कोर्ट, एसडीएम कोर्ट, तहसील हल्द्वानी, तहसील कालाढूंगी, तहसील लालकुआं में अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर रहे।