रुद्रप्रयाग: जंगल में गाय चराने आई युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार  

रुद्रप्रयाग: जंगल में गाय चराने आई युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार  

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। रुद्रप्रयाग के एक गांव से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला पिछले अगस्त की 23 तारीख का है। जब गांव की एक युवती जंगल में गाय चारने गई थी। तभी वहां पर ग्राम प्रधान समेत 3 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रही है कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है। पीड़ित ने घर पहुंचने पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

पीड़िता के पिता ने 26 अगस्त को पटवारी चौकी में तीन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। पटवारी द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही उसके बयान भी लिए गए थे, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसके बाद केस रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां दूसरे दिन ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी और हैं, जिनमें नेपाली मूल का व्यक्ति भी शामिल है। दोनों फरार हैं।  

सूत्रों के अनुसार, रविवार को पुलिस टीम गांव गई थी। वहां, ग्राम प्रधान से पूछताछ के बात उसे गिरफ्तार किया गया। इधर, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण पुलिस दल से संपर्क नहीं हो पा रहा है। लेकिन ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि मामले में दो अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जाएगी। सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव भी डाला जा रहा था। माना जा रहा है कि, इसी के चलते घटना के एक सप्ताह बाद भी राजस्व पुलिस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।

यह भी पढ़ें: देहरादून: चकराता से निकला सेब से भरा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा 

 

ताजा समाचार

Manmohan Singh Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक
Bareilly: एक और घोटाला, 18 हजार की कीमत का चाइनीज प्रिंटर और बनाया 58000 रुपये का बिल
IND vs AUS 4th Test : सीईओ निक हॉकले बोले-क्रिकेट के मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं
Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AKTU में 100 करोड़ की इनोवेशन निधि को मंजूरी, Innovation and Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए खर्च होगी धनराशि
बहराइच: डिगिहा तिराहा के पास नाले में मिला नवजात का शव, जानिए क्या बोले लोग...