बहराइच: आशनाई के शक में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

सुबह थाने पहुंच कर दी जानकारी, पुलिस ने हिरासत में लिया

बहराइच: आशनाई के शक में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

अमृत विचार, बहराइच। शहर के सलारगंज घोसियारी निवासी एक महिला को उसके पति ने आशनाई के चक्कर में पिटाई की और बेहोश होने पर बांके (बोगदा) से गला रेत कर हत्या कर दी। रविवार सुबह हत्या की जानकारी दरगाह थाने जाकर दी पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। मृतक महिला के मां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निकट घोसियारी मस्जिद निवासी रेशमा (32) पत्नी आसिफ शनिवार रात को बेटी और बेटे के साथ सो रही थी। आधी रात को पति कमरे में पहुंचा और उसने बेटे और बेटी से बाहर जाने के लिए कहा। बेटे और बेटी जैसे ही बाहर गए, वैसे पति ने नल के हत्थे से पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। वहीं पिटाई से रेशम बेहोश हो गई और पति ने बांके से गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी। इसको देखने के बाद बच्चे रोने लगे।

आशनाई के शक में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या (2)

रविवार सुबह पति दरगाह थाने पहुंचा और उसने हत्या करने की बात खुद कहीं। इस बार पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मोबाइल पर पत्नी किसी से बात कर रही थी। जिस पर आसिफ ने हत्या कर दी। मृतक महिला की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बच्चे ने कुरकुरे खाने से कर दिया इंकार

मृतक महिला के छह वर्षीय बेटे ने रोते हुए बताया कि पिता ने रात में कुरकुरे खिलाने के बहाने घर से बाहर भेजने का प्रयास किया, लेकिन वह सभी नहीं गए। इसके बाद मां की पिटाई कर मोबाइल छीन लिया और फिर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ताजा समाचार

बेटों पर लादे फर्जी मुकदमे, बर्बाद कर दी जिंदगी; कानपुर के नजीराबाद पुलिस की फर्जी मुठभेड़ के शिकारों की कहानी... 
पीए मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा सहयोग पर बनी दोनो देशों में सहमति
औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका
बड़े ट्रांसफार्मर फुंके तो जेई व एक्सईएन होंगे सस्पेंड; कानपुर में केस्को ने निकाले नियम...
बहराइच: दरगाह मेले को करें प्रतिबंधित, सरकार कराए न्यायिक सर्वे, राष्ट्र धारक दल ने की मांग
हृदय में प्रकाशित होने वाली ज्योति ही राम हैं, राम के जीवन से प्राप्त मुख्य शिक्षा-अनुशासन