Ghosi By Election: चौकी इंचार्ज को धमकाने में सुधाकर सिंह के बेटे पर FIR , ब्रजेश पाठक ने जताया हिंसा का अंदेशा

Ghosi By Election: चौकी इंचार्ज को धमकाने में सुधाकर सिंह के बेटे पर FIR , ब्रजेश पाठक ने जताया हिंसा का अंदेशा

अमृत विचार, लखनऊ। घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे ने विधानसभा क्षेत्र के कुर्ती जफरपुर पुलिस चौकी में एक आरक्षी को फोन करके धमकाया है। चौकी इंचार्ज को धमकाने के मामले में कोपागंज थाने में सुधाकर सिंह के बेटे के ऊपर एक सिपाही की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। सुधाकर सिंह के बेटे वहां के मौजूदा ब्लॉक प्रमुख हैं। उन्होंने पुलिस चौकी में फोन करके कहा कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम नहीं कर रहे हो। तुम्हारा जो चौकी इंचार्ज सरोज है, जो दलित समाज से है। उनको जूते से पीटेंगे।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी धमकाने का काम कर रही है और पूरी तरीके से गुंडई पर उतर आई है। ऐसे में चुनाव में कभी भी हिंसा हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को शिकायत करेगा। हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।

बता दें कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घोसी विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हार से बौखलाहट की वजह से किसी भी प्रकार से हिंसा कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे ने चौकी इंचार्ज को धमकी दी। यह अराजकता का प्रमाण है। सपा के डीएनए में ही अराजकता है। ऐसे में समाजवादी पार्टी किसी भी वक्त वायलेंस कर सकती है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के नेता बूथ लूटने की तैयारी में जुट चुके हैं। इस मामले में कोपागंज थाने में एक सिपाही की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। वहीं कल रात में सूचना मिली कि चुनाव प्रभावित करने के लिए सपा के लोग गाड़ी में पैसा लेकर घूम रहे हैं। इसका एक ऑडियो भी मिला है। उन्होंने आगे कहा कि घोसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी। वहां किसी और दल के लोगों की दाल नहीं गलेगी।

ये भी पढ़ें:- https://www.amritvichar.com/article/400235/lucknow-badan-singh-baddo-had-got-gangster-sanjeev-jeeva-murdered#gsc.tab=0