बरेली: अब मार्कशीट पर क्यूआर कोड, पूरी जानकारी होगी उपलब्ध

रुविवि ने शुरू की नई व्यवस्था, जल्द मिलेंगी नई मार्कशीट

बरेली: अब मार्कशीट पर क्यूआर कोड, पूरी जानकारी होगी उपलब्ध

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा विभाग को पूरी तरह से डिजिटल करने जा रहा है। इसके तहत इस सत्र की मार्कशीट में बड़ा बदलाव किया गया है। अब मार्कशीट पर फोटो के साथ क्यूआर कोड भी आ रहा है। इसे स्कैन करते ही छात्रों के नाम, रोल नंबर सहित अंकों की पूरी डिटेल आ जा रही है। अब इससे छात्र मार्कशीट में किसी तरह की गड़बड़ी भी नहीं कर सकेंगे। इससे मार्कशीट का सत्यापन भी आसानी होगा। विदेश से आने वाले सत्यापन में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

विश्वविद्यालय में धीरे-धीरे सभी व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही हैं। नैक मूल्यांकन के दौरान भी विश्वविद्यालय ने कई बदलाव किए थे। इसके तहत मार्कशीट को भी डिजिटल करने की जानकारी नैक की पीअर टीम को दी गई थी। जिसे टीम ने सराहा था। अब स्नातक की मुख्य परीक्षा के परिणाम आ गए हैं और जल्द ही परास्नातक के परिणाम भी आएंगे। अब तक जितने परिणाम आए हैं, उन सभी की मार्कशीट डिजिटल तैयार की गई है। गोपनीय चार्टरूम के प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इसके अलावा अपने सभी चार्टरूम के भी डिजिटल कर दिया है। जिससे छात्रों के रिकार्ड के सत्यापन में देरी नहीं होगी। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि डिजिटल मार्कशीट पर क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही छात्र की सभी जानकारी ऑनलाइन आ जाएंगी।

सिंगल विंडो भी होगी ऑनलाइन
विश्वविद्यालय की सिंगल विंडो भी जल्द ऑनलाइन होने वाली है। इसके तहत प्रवजन और अस्थाई प्रमाण पत्र और डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन ही मिल जाएंगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। डेमो के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। अभी सिंगल विंडो पर छात्रों को विश्वविद्यालय में आना पड़ता है।

बीएससी और एमएससी कृषि की प्रयोगात्मक परीक्षा 7 तक होंगी
विश्वविद्यालय ने बीएससी कृषि, ऑनर्स कृषि और एमएससी कृषि की प्रयोगात्मक और मिड टर्म की परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को 7 सितंबर तक परीक्षाएं करानी होंगी, इसके बाद अंक स्वीकार नहीं होंगे और परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

वोकेशनल विषयों की परीक्षा 9 सितंबर को
बीए, बीएससी और बीकॉम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की वोकेशनल इलेक्टिव विषयों की परीक्षा 9 सितंबर को होगी। छात्रों को असाइनमेंट फाइल जमा करनी होगी। इसके टॉपिक्स से संबंधित नोटिस कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

अंग्रेजी की मौखिकी परीक्षा की तिथि घोषित
बरेली कॉलेज के बीए द्वितीय सेमेस्टर अंग्रेजी साहित्य मेजर विषयों की मौखिकी 5 से 8 सितंबर तक होगी। प्रभारी प्रो. ज्योति अग्रवाल के मुताबिक छात्रों को बैच के आधार पर सुबह 11 बजे तक प्रोजेक्ट के साथ पहुंचना होगा। इसके अलावा बीए चतुर्थ सेमेस्टर अंग्रेजी भाषा मेजर विषय की मौखिकी 5 सितंबर को सुबह 10:30 बजे होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली : स्नातकोत्तर में 3 तक पंजीकरण और 24 तक होंगे प्रवेश