Uttarakhand Weather: मौसम बदलेगा रुख, 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी 

Uttarakhand Weather: मौसम बदलेगा रुख, 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी 

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में 4 दिन तक मौसम साफ रहने के बाद आज फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभवना है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। वहीं मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम की संभावना है। 

 

10 साल बाद अगस्त में सबसे कम बारिश

उत्तराखंड में दस साल बाद अगस्त में सबसे कम बारिश हुई। महीनेभर में राज्य में बारिश का आंकड़ा सामान्य से आठ फीसदी कम रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, बंगाल की खाड़ी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं बना। इसके चलते राज्य में कम बारिश हुई।

इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी। हालांकि, प्रदेश के कुछ जिलों में जमकर बारिश हुई। जबकि, कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी कम होने के साथ बारिश ज्यादा हुई है। इस साल अगस्त में 353.9 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से आठ फीसदी कम है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, अगस्त में बारिश कम होने का कारण अलनीनो का सक्रिय होना भी बताया जा रहा है। जब-जब अलनीनो सक्रिय होता है, तब-तब भारत में मानसून कमजोर पड़ जाता है।