हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों के बाद अब राजकीय हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेजों तथा शिक्षा निदेशालय प्रयागराज/लखनऊ में आउटसोर्स कर्मी भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए जेम पोर्टल के माध्यम से मंडलीय समिति सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन करेगी। एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।

विशेष सचिव शासन उमेश चन्द्र द्वारा जारी पत्र के अनुसार, लखनऊ में आउटसोर्स कर्मी की आवश्यकता के दृष्टिगत शासन ने निर्णय लिया है कि हाईस्कूल के लिए एक चौकीदार सफाई कर्मी सहित अधिकतम दो आउटसोर्स कर्मी तैनात किए जाएंगे। इंटरमीडिएट कॉलेजों के लिए एक चौकीदार सफाई कर्मी सहित अधिकतम पांच कार्मिक अनुमन्य किए गए हैं। इसके लिए अर्हता कक्षा 10 पास है। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि चयन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

ईपीएफ व सेवा शुल्क भी मिलेगा

मानदेय में प्रतिमाह 10,275 रुपये पारिश्रमिक, 1,335.75 रुपये ईपीएफ, 333.93 रुपये ईएसआइसी, जीएसटी 2246.79 रुपये, सेवा शुल्क 459.87 रुपये शामिल है। इस तरह प्रति आउटसोर्स पर्सन पर 14,651.34 रुपये प्रतिमाह खर्च होंगे।

यह भी पढ़ेः प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार

संबंधित समाचार