हल्द्वानी: सिंचाई विभाग की योजनाओं को मिली तकनीकी स्वीकृति, जल्द होगी डीपीआर स्वीकृत

नैनीताल जिले सहित प्रदेशभर की कई योजनाओं को मिली तकनीकी स्वीकृति

हल्द्वानी: सिंचाई विभाग की योजनाओं को मिली तकनीकी स्वीकृति, जल्द होगी डीपीआर स्वीकृत

बाढ़ सुरक्षा योजना, आपदा न्यूनीकरण निधि और अन्य निधियों से होगा काम

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते दिसंबर सिंचाई भवन, देहरादून में हुई टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी  की बैठक में सिंचाई विभाग ने कमेटी के समक्ष योजनाओं को तकनीकी मूल्यांकन के लिए रखा। जिसके बाद कमेटी ने कई योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति दी है। इसमें अधिकांश कार्य बाढ़ सुरक्षा योजना के अंतर्गत हैं। जिले की कई योजनाओं सहित प्रदेशभर की सैकड़ों योजनाओं इसके अंतर्गत हैं। आपदा न्यूनीकरण और अन्य निधियों से भी योजनाओं पर काम किया जाना है।

नैनीताल में डीएसबी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल और ठंडी सड़क के बीच भूस्खलन हुआ था जिसमें दीवार निर्माण के साथ अन्य काम होने हैं जिसके लिए 12.32 करोड़ रुपये से कार्य होना है। राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत रामनगर में कोसी नदी के दाएं भाग पर स्थित भरतपुरी, पंपापुरी के शेष भाग में बाढ़ सुरक्षा योजना में 3.54 करोड़ रुपये से काम होना है। नई बस्ती काठगोदाम की गौला नदी से सुरक्षा कार्य योजना में 8.27 करोड़ रुपये से काम किया जाएगा। भीमताल के चौहानपाटा में गौला नदी के दाएं तट पर 6.65 करोड़ रुपये से काम होगा।

चमोली के विकासखंड नंदानगर के रोडा गधेरे के तट पर स्थित जाखणी में 33.38 लाख रुपये से रिटेनिंग वॉल सहित अन्य कार्य किये जाएंगे। देहरादून में मसूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत सरखेत के घन्तु का सेरा से सरखेत तक बांदल नदी पर बाढ़ सुरक्षा में 7.85 करोड़ रुपये, देहरादून में रायपुर ब्लॉक के अंतर्गत सौंग नदी के दायें तट पर 200 बीघा आवासीय कॉलोनी की बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए 4.45 करोड़ रुपये और नागल राव में आईटी पार्क से आमवाला पॉलीटेक्निक तक विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 3.20 करोड़ रुपये से काम होना है।  

देहरादून में राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट परिसर का स्थानीय नाले से होने वाले कटाव एवं भूस्खलन से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कार्य में 84.27 लाख रुपये, बाढ़ नियंत्रण तथा जल निकास लघु निर्माण के अंतर्गत नागलराव पर होटल एचएसआर की पुलिया के डाउनस्ट्रीम में क्षतिग्रस्त दीवार की सुरक्षा के लिए 37.60 लाख रुपये जिसमें सीसी ब्लॉक सुरक्षा दीवार बननी है।

देहरादून में डोईवाला के अंतर्गत सौंग नदी पर स्थित नथुनवाला ढांग की बाढ़ सुरक्षा कार्य में 4.32 करोड़ रुपये से सीसी ब्लॉक सुरक्षा दीवार बनाने के साथ ही अन्य कार्य होने हैं।  हल्द्वानी में नंधौर नदी पर स्थित चोरगलिया क्षेत्र से दुबैलभीड़ा और विभिन्न गांवों की बाढ़ सुरक्षा योजना के लिए 9.92 करोड़ रुपये, खैरना गरमपानी बाजार में भूस्खलन रोकने और बाढ़ सुरक्षा योजना के लिए 7.78 करोड़ रुपये, भीमताल ब्लॉक में  ग्राम आना अमिया के पास गौला नदी के दायें तट पर बाढ़ सुरक्षा योजना के लिए 4.04 करोड़ रुपये से काम किया जाएगा।

आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत भीमताल ब्लॉक में ग्राम लमजाला के बचाव के लिए बलियानाला  तट पर बाढ़ सुरक्षा योजना में 2.41 करोड़ रुपये, गौला नदी पर स्थित इंद्रानगर (बिंदुखत्ता) की बाढ़ सुरक्षा योजना में 9.95 करोड़ रुपये, भीमताल के अंतर्गत अमृतसर-जमरानी मोटर मार्ग पर डहरा क्षेत्र में गौला नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त रिटेनिंग वॉल की पुर्नस्थापना कार्य के लिए 1.25 करोड़ रुपये, कपकोट ब्लॉक में नामतिचेटाबगड़ के गुंठी नाले से खेमिला तोक की भूस्खलन रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक कार्य में 1.23 करोड़ रुपये तथा डोईवाला ब्लॉक में राज्य आपदा प्रतिवादन बल परिसर की विधालना नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य योजना में 2.11 करोड़ रुपये से काम होना है।