लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, पिस्टल से मारी गई गोली 

लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, पिस्टल से मारी गई गोली 

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के राजधानी में दुबग्गा चौराहे के पास स्थित घर में युवक की गोली मारकर कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार ये वारदात देर रात दो बजे की है। मरने वाला युवक कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा विनय श्रीवास्तव है। बताया जा रहा है कि विकास की पिस्टल से ही युवक को गोली मारी गई है। घटना के समय मंत्री के घर पर कई युवक मौजूद थे। परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने सोची-समझी साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है।  

मृतक के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, विकास किशोर के घर पर अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम और बाबा नामक व्यक्ति भी थे और वहां चारों लोगों ने विनय के साथ खाना खाया। शिकायत के अनुसार, इसके बाद उनके बीच झड़प हुई और इसी दौरान गोली लगने से विनय की मौत हो गयी । विनय के भाई ने आशंका जतायी है कि उसके भाई की हत्या की गई है।    

इस घटना पर डीसीपी की तरफ से कहा गया है कि मामले की तहरीर दी गई है। उन्होंने ये भी कहा कि घटना में जिस पिस्टल से गोली चली है वो मंत्री कौशल किशोर के बेटे की है।12 (89)

मंत्री कौशल किशोर बोले  
अपने आवास पर हुई युवक की हत्या के बारे में मंत्री कौशल किशोर ने कहा - मेरा बेटा आशु घटना स्थल पर नही था वो दिल्ली गया हुआ था। मैने खुद अधिकारियो से बात की है, निष्पक्ष जांच के लिए बोला है। जो भी दोषी हत्यारे हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी। मृतक और उसका परिवार मेरा बहुत करीबी है। मैं इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं। कौन लोग इसमें शामिल हैं अब ये पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -गैर-पारंपरिक ऊर्जा विकल्पों की ओर तेजी से बढ़ा यूपी, जल्द आएगी हरित हाइड्रोजन नीति