गरमपानी: लाल निशान से सातवें आसमान पर पहुंचा व्यापारियों का पारा

गरमपानी: लाल निशान से सातवें आसमान पर पहुंचा व्यापारियों का पारा

गरमपानी, अमृत विचार। कोसी घाटी क्षेत्र में अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ गया है। बगैर माप तथा सर्वे कर दुकानों व मकानों में लाल निशान लगाए जाने से व्यापारियों का पारा सातवें आसमान पर है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप विभागों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई।
 

व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम बोहरा के नेतृत्व में व्यापारियों के शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत से मुलाकात की। व्यापारियों ने आरोप लगाया की बेतालघाट क्षेत्र में मनमाने ढंग से दुकानों व मकानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। लोगों को नोटिस भेज दिए गए हैं जिससे व्यापारी वर्ग खासा भयभीत हैं। व्यापारी नेता शेखर दानी ने कहा की पूर्व में सड़क निर्माण के दौरान लोगों को सात मीटर का मुआवजा दिया गया।

और अब चिह्निकरण बारह मीटर कर दिया गया है जो निंदनीय है। कहा की व्यापारी वर्ग उच्च न्यायालय के आदेश का पूरा सम्मान करता है पर विभागीय अधिकारी उत्पीड़न पर आमादा है। व्यापारी नेता तारा भंडारी ने लोनिवि व राजस्व विभाग का संयुक्त निरीक्षण कर समस्या का समाधान किए जाने की मांग उठाई।

संगठन अध्यक्ष बालम बोहरा ने कहा की व्यापारियों के हितों से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने एसडीएम को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी सौपा‌। इस दौरान विरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, प्रकाश पडियार, महेंद्र कुमार आर्या, अनुप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जगत सिंह, कुलवंत सिंह जलाल, दिलीप सिंह, रणजीत सिंह,संजय बोहरा, गुड्डू वर्मा, गौरव जोशी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार