हमीरपुर: हाईवे पर लूट की तीन सनसनीखेज घटनाओं से हड़कंप

हमीरपुर: हाईवे पर लूट की तीन सनसनीखेज घटनाओं से हड़कंप

मौदहा (हमीरपुर)। बुधवार रात आठ से 10 बजे के बीच कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच पांच किमी के अंतराल में नौ बदमाशों की गैंग ने मकरांव और मदारपुर गेट पर लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया। लूटपाट करने के साथ मारपीट की। लूटपाट के शिकार जियो कंपनी के मैनेजर और पावर प्लांट कर्मी हैं। 

हाईवे में एक साथ दो लूट की सनसनीखेज वारदातों से हड़कंप है। जबकि कस्बे के बड़े चौराहे में पिकेट के अलावा यूपी 112 पीआरवी तथा हाईवे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहने का दावा किया जाता रहा है। उधर पुलिस ने इन घटनाओं को चुनौती मान सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कुछ बरामदगी भी पुलिस ने की है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर पूरे तीन घंटे तक इस गैंग का आतंक रहा।  जिससे लोगों में सुरक्षा का दावा करने वाले शासन प्रशासन  पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। बदमाशों के लूट के शिकार थाना बिवारं के चमारखन्ना गांव निवासी बृजेंद्र सिंह नेयवेली पावर प्लांट में कर्मी हैं। वह रक्षाबंधन पर रात की ड्यूटी खत्म होने पर बाइक से निकले। 

तभी मदारपुर मोड़ के दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने तमंचा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूटरों ने कर्मी के 5200 रूपये, मोबाइल व कपड़े तथा सामान लूट लिया। वहीं मकरांव के निकट रात करीब 10 बजे मौदहा के मराठीपुरा निवासी जियो कंपनी के मैनेजर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह जालौन में जियो कंपनी में मैनेजर हैं। 

बुधवार शाम वह साथी के साथ मौदहा को निकला। साथी को घाटमपुर जाना था। तो उसे हमीरपुर में उतारकर बाइक से मौदहा जा रहा था। बताया कि हाईवे पर इंगोहटा मकरांव के बीच पीछे से आ रहे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बांदा जाने का रास्ता पूछा तो बता दिया कि सीधे निकल जाओ। 

लेकिन स्कार्पियो सवार पांच छह की संख्या में शामिल बदमाशों ने फिर ओवरटेक उसके पास आए और गाली गलौज करने लगे। बताया उसकी जेब में पड़े 13 हजार रुपये दो मोबाइल सहित अन्य सामान ले गए। वहीं सुमेरपुर की ओर से बाइक से आ रहे हैं बांदा के केवटरा निवासी  आकाश सिंह व साथी दीपक को बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल व नगदी,  एटीएम, आधार आदि लूट लिए। बताते हैं कि गैंग ने कस्बे के बड़े चौराहे के पास जहां पुलिस का पिकट रहता है।

कई लोगों को मारापीटा और जो कुछ मिला उनसे छीनकर पूरे रंगबाजी के साथ निकल गए। वहीं लूट को लेकर पुलिस दो घटनाएं होने की बात स्वीकार कर रही है। सीओ विवेक कुमार यादव ने बताया कि लूट की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों के साथ  बदमाशों ने लूटपाट की है। जिनमें सात लूटरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल