हल्द्वानी: 120 मिनट देरी से चलेगी काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस हुई निरस्त
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन की तरफ से गोरखपुर छावनी में यार्ड रिमॉडलिंग की जा रही है साथ ही गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन स्थापित करने के लिए 5 सितंबर तक प्री नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कारण काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13020 को रि-शेड्यूल किया गया है।
इसे 30 अगस्त- 4 सितम्बर तक काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 120 मिनट देरी से चलाया जाएगा। यह काठगोदाम रेलवे स्टेशन से वर्तमान समय 21.50 बजे के स्थान पर 23.50 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 1 सितंबर-4 सितंबर तक तथा विशेष गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 1 सितंबर-9 सितंबर तक तथा विशेष गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 4 सितंबर को निरस्त रहेगी।