हल्द्वानी: कब्रिस्तान का गेट कबाड़ में बेचने जा रहा था पकड़ा गया, रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी: कब्रिस्तान का गेट कबाड़ में बेचने जा रहा था पकड़ा गया, रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। कब्रिस्तान का पुराना गेट चोरी कर बेचने वाले आरोपी को रंगे हाथों उसके ही पड़ोसी ने पकड़ लिया। पड़ोसी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

सगीर अहमद निवासी काबुल का बगीचा, इंदिरानगर ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि वह कब्रिस्तान में पेड़ पौधों की देखभाल, पानी भरना वगैरह काम बिना किसी कमेटी के करता है। बीती 27 अगस्त की रात में उसका पड़ोसी मकसूद पुत्र मंसूर अपने अन्य साथियों के साथ कब्रिस्तान से पुराना लोहे का गेट चोरी करके ले गया था।

यह गेट कब्रिस्तान में ही रखा हुआ था। मकसूद गेट को घर से काटकर लाइन नंबर 8 में कबाड़ की दुकान पर बेचने जा रहा था। इस बीच सगीर ने गेट होने पर शक हुआ पीछा किया तो तस्दीक हो गया कि यह कब्रिस्तान का गेट है।

यह गेट उसी ने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया था। मकसूद को गेट के साथ रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस से मकसूद समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर तहरीर के आधार पर  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: उफनाए नाले में फसी बोलेरो, महिला समेत 8 साल का बच्चा भी था सवारियों में शामिल