बहराइच में पूर्व छात्रों के सहयोग से प्रयोगशाला का हुआ जीर्णोधार

बहराइच में पूर्व छात्रों के सहयोग से प्रयोगशाला का हुआ जीर्णोधार

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। ठाकुर भगौती सिंह किसान इण्टर कालेज परिसर में रसायन एवं भौतिक प्रयोगशाला का जीर्णोद्धार हुआ है। विद्यालय के पूर्व छात्र के सहयोग से प्रयोगशाला पूरा होने पर लोकार्पण समारोह हुआ। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की अध्यक्ष कमलादेवी एवं संचालन विद्यालय के  प्रवक्ता संजय कुमार शुक्ला ने की।

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र वासियों के सामूहिक सहयोग से सीमित संसाधन के बावजूद गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कटिबद्ध है विद्यालय परिवार सभी से सहयोग की अपेक्षा करता है। उन्होंने विद्यालय के पूर्व छात्र इंजीनियर अशोक कुमार सिंह,गिरिश चन्द्र अग्निहोत्री एवं पूर्व  छात्र  व प्रवक्ता ललित कुमार दीक्षित के आर्थिक सहयोग की सराहना करते हुए अतिथियों के प्रति आभार  जताया। 

ठाकुर भगौती सिंह किसान इण्टर कालेज जरवल रोड परिसर में स्थापित रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला जर्जर होने के कारण विज्ञान वर्ग के छात्रों की प्रयोगात्मक शोध में असुविधा हो रही थी। जिसके जीर्णोद्धार के लिए विद्यालय के पूर्व छात्र एवं दिल्ली के उद्योग पति अशोक कुमार सिंह के द्वारा प्रदत्त पांच लाख रुपये से प्रबंध समिति के द्वारा से जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया। रसायन विज्ञान  प्रयोगशाला का लोकार्पण विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता सरदार हरिनाम सिंह एवं दिनेश प्रताप सिंह तथा भौतिक प्रयोगशाला का शुभारंभ प्रबंध समिति के सदस्य कृष्ण पाल मिश्रा  के द्वारा फीता काटकर किया गया। विद्यालय‌ प्रबंध समिति की अध्यक्ष कमला देवी के द्वारा विद्यालय परिसर लगाये गए  वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के उपध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, मंत्री शेषनरायन‌ यादव, सदस्य डा.अवधेश कुमार शर्मा अध्यक्ष अभिभावक संघ पवन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, भाजपा जिला प्रतिनिधिओम‌ प्रकाश अवस्थी, जिला भाजपा जिला मंत्री संजय राव,दिनेश प्रताप सिंह, अल्ताफ हुसैन एडवोकेट, संजय राव,  विवेक मिश्रा, गुड्डू सिंह, चंद्र कुमार जैन, मैन बहादुर सिंह, शिक्षक कुंवर आनंद प्रताप सिंह, महेंद्र पाल, कर्म हुसैन, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -UP News : मायावती ने इमरान मसूद को BSP से किया निष्कासित