House Plant: कौन से पौंधे बढ़ाएंगे आपके हॉस्टल रूम की शोभा, जानिए इधर

House Plant: कौन से पौंधे बढ़ाएंगे आपके हॉस्टल रूम की शोभा, जानिए इधर

हल्द्वानी, अमृत विचार। हॉस्टल रूम हर एक स्टूडेंट के लिए नई जगह होती है। एक विद्यार्थी की प्रतिभा ऊपर निर्भर करता है कि वो एक हॉस्टल रूम को अपने घर जैसा माहौल में कैसे ढालता है। एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अपने हॉस्टल रूम को एकदम फ्रेश फ़ील दे सकते हैं। बस आपके घर या स्टडी रूम में जो पौंधे थे वैसे ही पौंधे अपने हॉस्टल रूम में भी रख दीजिए। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौनसा  पौंधा लगायें तो ये आर्टिकल आपके ज़रूर काम आएगा। 

मनी प्लांटMoney-plant-ke-totke
पोथोस या मनी प्लांट ऐसा होता है बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। यह पौधा आपके होस्टल के कमरे में आराम से सस्टेन कर सकेगा। अगर आपका कमरा छोटा है, तो मनी प्लांट को खिड़की से लगी दीवार पर लगा लें। इसकी लटकती बेल आपके कमरे को भी सुंदर बनाएंगी। इसे मेनटेन करना भी आसान है, क्योंकि इसमें पानी तभी डालना होता है जब आप मिट्टी को एकदम ड्राई देखें।

एलोवेरा प्लांट51r+UbkANsL._AC_UF1000,1000_QL80_
एलोवेरा प्लांट्स उगाने और देखभाल करने में आसान होते हैं और यह हर तरह की लाइटिंग कंडीशन के लिए अच्छी तरह से अनुकूल होते हैं। इन्हें कभी धूप न भी मिले तो भी ये आसानी से सस्टेन कर सकते हैं। इसे रोजाना पानी देने की भी जरूरत नहीं है, तो अगर आप कभी भूल भी जाएं तो उसकी भी चिंता नहीं है। इसके अलावा एलोवेरा प्लांट्स आपकी स्किन और हेयर कंडीशन के लिए भी फायदेमंद है।

 

स्नेक प्लांट्स25_06_2022-snakeplant
लो वॉटर स्नेक प्लांट्स एक लो मेंटेनेंस प्लांट है। इन प्लांट्स को ब्राइट और इनडायरेक्ट सनलाइट की जरूरत होती है। हां ऐसा नहीं है कि ये आपके छोटे और शेडी कमरे में नहीं सस्टेन कर सकते हैं, बस उनकी ग्रोथ थोड़ी सी स्लो हो जाती है। स्नेक प्लांट को कमरे में रखने के भी बड़े फायदे हैं। यह पौधा कमरे की हवा को फिल्टर करता है और साथ ही मेंटल हेल्थ को भी बूस्ट करने के लिए जाना जाता है।

 

फर्न प्लांट्सboston-fern-plant-01-1
फर्न प्लांट्स शेडी कमरे के लिए तो बहुत ही अच्छे पौधे हैं। इन्हें बहुत ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। हवा, मिट्टी या पानी से प्रदूषकों को हटाने के लिए फर्न जैसे पौधे बहुत अच्छे होते हैं। फर्न प्लांट में हफ्ते में 1 बार पानी डालना चाहिए और हफ्ते में 1 दिन इनडायरेक्ट सनलाइट के पास रख दें। फर्न की कई वैरायटी हैं, आप अपनी पसंद के मुताबिक फर्न खरीदकर अपने कमरे के किसी एरिया में लगा सकते हैं।

 

सक्यूलेंट्सgrow-and-care-of-water-succulent-plants
अगर आप एक छोटे और आकर्षक पौधे की तलाश कर रहे हैं, जो आपके कमरे में किसी कोने या स्टडी टेबल पर सुंदर लगे, तो सक्यूलेंट पौधे सबसे अच्छा विकल्प हैं। इन्हें ग्रोथ के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है, इसलिए ध्यान रखें कि आप इन पौधों को खिड़की के पास रखें। इन पौधों को बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए हफ्तों तक बिना पानी दिए भी वो अच्छे से सस्टेन कर सकते हैं। इसके अलावा, उनकी कई वैरायटी होती है, जिन्हें आप चुन सकते हैं।

 

पीस लिलीgfe8f6590d_1687173395
यह एक खूबसूरत दिखने वाला हाउस प्लांट है, जिसके डार्क ग्रीन पत्ते होते हैं। इसकी खासियत है कि यह आपकी इंडोर हवा को साफ रखेगा। अपने पीस लिली के पौधे को मीडियम से तेज रोशनी में उगाएं, क्योंकि जितनी अधिक रोशनी इसे मिलेगी,उतना ही यह खिलता है। आप इसकी मिट्टी को समान रूप से नम रखें। यह पौधा आपकी मेमोरी को इंप्रूव करने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: आध्यात्मिक टैटू की तरफ आकर्षित हो रहे युवा