बरेली: नाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण भरेगा रफ्तार, शासन को भेजी डीपीआर

बरेली: नाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण भरेगा रफ्तार, शासन को भेजी डीपीआर

बरेली, अमृत विचार। आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा और सांस्कृतिक विरासत को समाहित करते हुए नाथ मंदिर कॉरिडोर की दो डीपीआर तैयार की गई हैं। वैदिक वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए लेआउट और डिजाइन तैयार किया गया है।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम को दो भागों में डीपीआर भेज दी है। बीडीए वीसी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि 114 करोड़ से नाथ मंदिरों में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित निर्माण कार्य कराए जाएंगे। 27.72 करोड़ से नाथ मंदिरों का सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

कॉरिडोर की सड़कों का 125 करोड़ से होगा विकास
नाथ मंदिरों को जाने वाली सड़कों के निर्माण के लिए 125 करोड़ का बजट मंजूर हुआ है, इसके निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई है। सड़कों को फोरलेन किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट का 14 अगस्त को वर्चुअल प्रस्तुतिकरण किया गया था। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने इसे दो भागों में बांटने के निर्देश दिए थे। इस पर बीडीए के आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने नाथ मंदिरों में टूरिज्म विकास और मंदिरों के सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण की अलग-अलग डीपीआर तैयार की है।

काशी की तर्ज पर शिवमय होगी नाथनगरी
बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि शहर के चारों ओर आदिनाथ, अलखनाथ, मढ़ीनाथ-तपेश्वर नाथ और पशुपतिनाथ द्वार बनकर तैयार हो गए हैं। इन पर पत्थर लगाने का काम चल रहा है। डेलापीर पर डमरू, इन्वर्टिस और झुमका तिराहे पर ओम, नकटिया और बनखंडी नाथ मंदिर के पास त्रिशूल स्थापित किया जाएगा। काशी की तर्ज पर आध्यात्मिक विरासत और संस्कृति को युवा पीढ़ी से परिचित कराने के लिए अब हर चौराहे तिराहे पर भगवान शिव के ओम, त्रिशूल और डमरू नजर आएंगे।

पहले चरण में चार चौराहे होंगे विकसित
बीडीए डेलापीर चौराहे पर तेजी से निर्माण करवा रहा है। इसका नाम आदिनाथ चौराहा होगा। यहां सेल्फी प्वाइंट बनेंगे। नाथ नगरी में प्रमुख स्थानों पर फोकस वॉल का निर्माण की प्रस्तावना की गई है, इस पर 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी होगी। साथ ही शिवजी और नाथ मंदिरों के इतिहास से परिचय कराया जाएगा। इसके अलावा सौ फुटा तिराहा, बीसलपुर चौराहा और मिनी बाईपास तिराहा को भी नाथनगरी को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा। विभिन्न चौराहों के सौंदर्यीकरण की डीपीआर अलग से तैयार कराई जा रही है, इसमें पर्यटन विभाग, बीडीए और नगर निगम की सहभागिता होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेलापीर तालाब पर बना अवैध मकान भी ध्वस्त, नगर निगम का चला बुलडोजर