रुद्रपुर: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने की आत्महत्या
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अल्मोड़ा निवासी एक युवती ने आपसी मनमुटाव के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर आवास विकास पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ताकुला अल्मोड़ा की रहने वाली 20 वर्षीय युवती वर्ष 2016 में रुद्रपुर आकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को किसी बात को लेकर युवक का युवती से विवाद हुआ और मनमुटाव होने के बाद युवक घर से बाहर की ओर निकल गया।
थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो दरवाजे का लॉक लगा हुआ था। आवास विकास चौकी के सामने स्थित किराए के मकान स्वामी को मामले की जानकारी दी और बाद में दरवाजा तोड़कर देखा तो युवती ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें युवती ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बावजूद अभी तक परिवार के किसी सदस्य ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग नहीं की है।