शाही के लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करनी होगी- आईजी

आईजी ने सीओ मीरगंज, इंस्पेक्टर शाही समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

शाही के लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करनी होगी- आईजी

फोटो- बैठक करते आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह।

बरेली, अमृत विचार। शाही क्षेत्र में महिलाओं की हत्या के बाद पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए हैं। आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीओ मीरगंज, थाना प्रभारी शाही वर्तमान और पूर्व के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसपी ग्रामीण के निर्देशन में एसआईटी का गठन किया है। आईजी ने कहा कि लगातार हो रही हत्याओं के बाद शाही क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना होगा। उन्होंने कहा कि घटनाओं में लिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

घटना स्थल का दोबारा करें निरीक्षण
एसएसपी ने निर्देश किया कि एसआईटी गठित होने के बाद प्रतिदिन विवेचनाओं की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही घटनाओं के खुलासे में लगीं टीमें गहनता से दोबारा घटना स्थल का निरीक्षण करें, ताकि कोई सुराग मिल सके। वैज्ञानिक साक्ष्यों को गहनता से अध्ययन किया जाए और विशेषज्ञों की राय लेने और राय पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि जांच में जुटे विवेचक सीसीटीवी फुटेज भी निश्चित रूप से प्राप्त करें और एसओजी व सर्विलांस टीम का सहयोग लेकर कार्रवाई करें। ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गोष्ठी करें। चौकीदारों के साथ भी बैठक कर महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्र करने को कहा। क्षेत्र में हॉट स्पॉट को चिन्हित करके कांबिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध, घुमंतु, नशेबाज, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोविड के बाद युवाओं में बढ़ रहीं हृदय संबंधी बीमारियां, जानिए विशेषज्ञ ने क्या कहा?