रुद्रपुर: दिनभर रही रिश्वत लेने के आरोपी डीपीआरओ की चर्चा

देर सांय गिरफ्तारी के चलते अधिकारी-कर्मचारियों को नहीं थी जानकारी

रुद्रपुर: दिनभर रही रिश्वत लेने के आरोपी डीपीआरओ की चर्चा

विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिवस हल्द्वानी से आई विजिलेंस की टीम ने उपकरणों की सप्लाई के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी जिला पंचायत राज अधिकारी की गिरफ्तारी का मामला दूसरे दिन विकास भवन कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। 

दरअसल, गुरुवार की देर सायं विजिलेंस टीम ने मेट्रोपोलिस मॉल की पार्किंग से जिला पंचायतराज विभाग में उपकरणों की सप्लाई के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) रमेश चंद्र त्रिपाठी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। 

वहीं विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। विकास भवन में जिला पंचायतराज विभाग के कार्यालय में तैनात डीपीआरओ की गिरफ्तारी की जानकारी जब शुक्रवार की सुबह विकास भवन में अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चली तो दिनभर इसकी चर्चा होती रही।  

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: केंद्रीय मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे ढाई लाख रुपये