अयोध्या: स्कूल को निकली 11वीं की छात्रा ने तालाब में कूद कर दी जान, सुसाइड प्वाईंट बना खपराडीह तालाब

अब तक हो चुकी है आत्महत्या की कई घटनाएं 

अयोध्या: स्कूल को निकली 11वीं की छात्रा ने तालाब में कूद कर दी जान, सुसाइड प्वाईंट बना खपराडीह तालाब

हैदरगंज, अयोध्या, अमृत विचार। शुक्रवार की सुबह खपराडीह पक्के तालाब में 11 वीं की एक छात्रा ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किशोरी के शव को बाहर निकलवाया। घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र की रियासत के खपराडीह तालाब की है। अब तक यहां इसमें कइयों ने कूद कर आत्महत्या की है। जिसके चलते तालाब सुसाइड प्वाईंट बन गया है।
  
बताया जाता है कि पालिया गांव निवासी 17 वर्षीय गुंजा पुत्री दूधनाथ पक्के तालाब में कूद गई। परिवारजनों के अनुसार छात्रा घर से साइकिल लेकर सुमित्रा बालिका इंटर कॉलेज के लिए निकली थी। बारिश के कारण छुट्टी हो गई थी। जिसके बाद वह घर न जाकर तालाब पर पहुंची और कूद गई। 

सूचना पर थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके से पुलिस ने छात्रा की साइकिल और बैग बरामद किया है।

छह महीने में खपराडीह तालाब में चार ने दी कूद कर जान 

थाना क्षेत्र अंतर्गत खपराडीह रियासत के पास स्थित पक्का तालाब सुसाइड प्वाइंट बन गया है। बीते 6 माह में इस तालाब में चार मौते हो चुकी हैं। जिसमें एक महिला व एक पूर्व प्रबंधक सहित दो छात्राएं शामिल हैं। पहली घटना होली के दिन मार्च माह में खपराडीह निवासी 52 वर्षीय महिला सीमा पत्नी भागीरथी यादव का शव उतराता मिला था। 

 30 अप्रैल को पूर्व प्रबंधक ग्राम पंचायत बलरामपुर निवासी सुदामा मौर्य का शव इसी तालाब में मिला। 9 अगस्त सीहीपुर खास निवासी कक्षा 9 की छात्रा 16 वर्षीय काजल ने भी छलांग लगाकर आत्महत्या किया था। अब शुक्रवार को एक छात्रा ने और इसी तालाब में कूद कर जान दे दी।

यह भी पढ़ें : मधुमिता शुक्ला हत्याकांड: अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इनकार

ताजा समाचार

अमेरिकी शुल्क को लेकर बातचीत के लिए राष्ट्रीय कार्यबल का गठन करे सरकार: कांग्रेस ने की केंद्र से मांग
हेल्थी लाइफस्टाइल जीने के लिए घर पर ही करें ये काम, शरीर रहेगा रोगमुक्त 
फर्रुखाबाद में हार्डवेयर पेंटस की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान; पीड़ित बोला- जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के अधिकारी ने नहीं ली सुध
IPL 2025: "लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा..." महेला जयवर्धने ने बताया क्यों तिलक वर्मा को किया रिटायर आउट
74 साल के रजनीकांत देंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर होगा 2025 का महाक्लैश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करवार नौसैनिक अड्डे पर विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का किया उद्घाटन