अयोध्या: मेथोडिस्ट और आदर्श बने जनपदीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के विजेता

अयोध्या: मेथोडिस्ट और आदर्श बने जनपदीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के विजेता

अयोध्या, अमृत विचार। मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के संयोजन में हुई विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के खिताब पर मेथोडिस्ट व बालक वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज की टीम जीती। जनपदीय विद्यालय बालक बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मेथोडिस्ट गर्ल्स  इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ। यहां प्रधानाचार्य रूही पाल ने उद्घाटन किया।

बालक वर्ग का पहला मैच एसएसबीइंटर कॉलेज व राजकरण इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। जिसमें एसएसबी ने राजकरण की टीम को 10 के मुकाबले 6 गोलों से पराजित किया। मध्यांतर तक मैच की विजेता टीम 6-3 गोलों के अंतर से आगे रही। बालिका वर्ग में खिताबी मुकाबला मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज व निर्भय सिंह इंटर कॉलेज के मध्य खेला गयाव जिसमें मेथाडिस्ट की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को 12-02 गोलों के अंतर से परास्त कर खिताबी फतह हासिल की।

बालक वर्ग में मुकाबला आदर्श इंटर कॉलेज व एसएसबी की टीमों के बीच हुआ। आदर्श की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को 14-08 गोलों के अंतर से पराजित कर दिया। जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव परमेंद्र सिंह, बॉक्सिंग संघ के विजेंद्र सिंह, जयंत पाठक, राष्ट्रीय निर्णायक पंकज यादव सहित शिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-नवदीप रिनवा होंगे यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी

ताजा समाचार