हल्द्वानी: मुक्तेश्वर के दो व्यक्तियों ने जहर खाकर जान दी
जहर खाने वालों में एक 65 तो दूसरा 24 साल का युवक

अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दोनों ने तोड़ दिया दम
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुक्तेश्वर के रहने वाले दो लोगों ने जहर खाकर जान दे दी। इसमें से एक 65 तो दूसरा महज 24 साल का युवक है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
पुलिस के मुताबिक चौखुटा पोखराड़ मुक्तेश्वर निवासी आन सिंह बिष्ट (65) ने मंगलवार को जहर खा लिया। परिजन गंभीर अवस्था में आन सिंह को शाम बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दूसरे मामले में लट्ठा खोड़ा मल्ला धारी मुक्तेश्वर निवासी सूरज कुमार (24) पुत्र कुंदन राम ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया।
हालत बिगड़ने पर युवक को पहले पदमपुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर युवक को एसटीएच रेफर कर दिया गया। मंगलवार रात करीब एक बजे परिजन सूरज को एसटीएच लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस पता कर रही है कि दोनों जहर क्यों खाया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में नए सत्र से पहले एंटी रैगिंग की क्लास