मुरादाबाद: महिला ने लगाए गंभीर आरोप, जीजा-साली पर धोखाधड़ी का केस... जानिए पूरा मामला

नौकर और उसकी साली पर बेटे की हत्या का आरोप, अब संपत्ति हड़पने को कूटरचना

मुरादाबाद: महिला ने लगाए गंभीर आरोप, जीजा-साली पर धोखाधड़ी का केस... जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुजुर्ग महिला ने नौकर और उसकी साली पर कटघर थाने में धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कराया है। इसमें पीतल नगरी का कपिल कुमार व उसकी साली योगिता नामजद हुए हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति की मृत्यु के बाद नौकर ने साजिश रचकर उसके बेटे की हत्या करा दी थी। अब साली के फर्जी दस्तावेज बनाकर धन-संपत्ति भी हड़पने की तैयारी कर रहा है। ये मामला लाजपतनगर की बुजुर्ग किरन मेहरोत्रा से जुड़ा है।

किरन ने मंगलवार को कटघर थाने में केस दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि कपिल उनके यहां 2019 से नौकरी कर रहा था। कहा कि वह बूढ़ी महिला है। उनकी बिटिया विवाहित है। ऐसे में आरोपी उसकी भी हत्या करा सकते हैं। महिला का आरोप है कि योगिता का नाम उसके जीजा कपिल ने बुजुर्ग महिला के मृतक बेटे वरुण की बतौर पत्नी अभिलेखों में दर्ज करा दिया। इस आधार पर वरुण की करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की बिक्री कर दी। अब अन्य संपत्तियों पर योगिता और उसके जीजा कपिल की नजर है।

 बताया कि उसने बेटे वरुण के जीवित होने पर उसके नाम रामपुर रोड पर एसबीआई बैंक शाखा में खाता खुलाया था। इसमें कई लाख रुपये जमा हैं। ये धनराशि बची रहे, इसलिए बुजुर्ग महिला ने बैंक खाते से धन निकासी पर रोक लगवा दी है। महिला ने कहा है कि उसने और उसके पति अशोक कुमार ने जीवित रहते भारतीय स्टेट बैंक शाखा कटघर में 14 फरवरी 2007 को बेटे वरुण का खाता खुलाया था। इस खाते में वरुण के व्यापार का भी पैसा आता-जाता रहता था।

 नौकर कपिल उर्फ विनोद निवासी काशीराम नगर थाना मझोला ने अपनी साली योगिता के साथ मिलकर कूटरचना की है। कपिल ने साली का नाम वरुण के मृत्यु प्रमाण पत्र में बतौर पत्नी अंकित करा दिया। इसके आधार पर कपिल और योगिता, दोनों मिलकर वरुण के जमा रुपये व संपत्ति पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। उनके बेटे की मौत 19 दिसंबर 2021 को हुई थी, जन्म तिथि के हिसाब में उस समय योगिता 16 साल की थी। नाबालिग योगिता के वरुण की पत्नी होने का कोई औचित्य ही नहीं है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: 25 दिन से डॉक्टर बनकर सोसाइटी में डेरा डाले हुए थे शूटर, एक-डेढ़ साल से लिख रहे थे अनुज की हत्या की पटकथा