हरदोई: बारिश में कोठरी ढहने से बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत

हरदोई: बारिश में कोठरी ढहने से बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत

हरदोई। तेज़ बारिश के चलते एका-एक कच्ची कोठरी ढह गई। जिसके चलते एक बुज़ुर्ग महिला की उसके मलबे में दब कर मौत हो गई।इस तरह का हादसा पिहानी कोतवाली के रसूलपुर गांव में होना बताया जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम जांच कर रही है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के रसूलपुर गांव में मंगलवार की दोपहर तेज़ बारिश के बीच एक कच्ची कोठरी एका-एक ढह गई। जिसके चलते वहां बैठी 60 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला रामदेई उसके मलबे के नीचे दब गई। इसका पता होते ही वहां काफी लोग दौड़ पड़े। 

सभी ने मलबे में दबी रामदेई को बाहर निकाला, लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी।रामदेई के पुत्र धनीराम ने पुलिस को तहरीर दी है। राजस्व विभाग की टीम हादसे की जांच कर रही है।