सीएम केजरीवाल ने गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

सीएम केजरीवाल ने गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देने के प्रस्ताव को सोमववार को मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पिछले महीने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट की हुई बैठक में मुफ्त चीनी देने का निर्णय लिया गया था। 

सरकार के इस निर्णय से दिल्ली के 68 हज़ार 747 एनएफएस कार्ड धारकों समेत दो लाख 80 हज़ार 290 लाभार्थियों को मुफ्त चीनी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद अब यह फाइल एलजी के पास भेजी गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सभी एनएफएसए लाभार्थियों को मिलने वाले गेहूं, चावल के अलावा दिल्ली सरकार ने मुफ्त चीनी देने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों को चीनी सब्सिडी योजना के तहत मुफ्त चीनी उपलब्ध कराएगी। 

ये भी पढे़ं- सीएम ममता बनर्जी ने कहा- समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए धन खर्च किया जा रहा

 

ताजा समाचार