अयोध्या : ओएमआर शीट पर परीक्षा देगें परिषदीय और कस्तूरबा के छात्र 

अयोध्या : ओएमआर शीट पर परीक्षा देगें परिषदीय और कस्तूरबा के छात्र 

अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चों का शैक्षिक स्तर आंकने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 15 व 16 सितम्बर को निपुण मूल्यांकन परीक्षा नेट होगी। बच्चे ओएमआर शीट पर नेट की परीक्षा देंगे।
  
जिले में करीब पौने चार लाख बच्चे परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में करीब 18 सौ से अधिक बालिकाएं छह से आठवीं तक की पढ़ाई कर रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से निपुण भारत के तहत उनकी शैक्षिक स्तर में कितना सुधार हुआ है। इसे देखने के लिए महानिदेशक शिक्षा की तरफ से अलग अलग तिथियों को नेट की परीक्षा की तिथि घाोषित की गई है। यह परीक्षा 15 व 16 सितम्बर को होगी। पहले दिन यानि 15 सितम्बर को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की परीक्षा होगी। वहीं चार से आठवीं तक के बच्चों की 16 सितम्बर को।महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र के अनुसार त्रैमासिक मूल्यांकन के लिए नेट के आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों में बेहतर और सकारात्मक शैक्षिक वातावरण तैयार करना है। इससे आवश्यकतानुसार कक्षा संचालन, रेमेडियल शिक्षण व अन्य सुधारात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

ऐसे होगी मूल्यांकन परीक्षा 
एक घंटा 30 मिनट की परीक्षा में दस मिनट शीट भरने के बारे में बताया जाएगा। 60 मिनट में प्रश्न हल किए जाएंगे, जबकि 20 मिनट में शीट भरी जाएगी। कक्षा 1 से 3 तक प्रश्नों के जवाब पूछकर शिक्षक काले पेन से ओएमआर शीट पर भरेंगे। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें -UP News : घोसी उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी काली स्याही