खटीमा: लाइब्रेरी में युवती के साथ छेड़छाड़ का अरोप, रिपोर्ट दर्ज  

सीसीटीवी से वीडियो क्लिप निकाल कर दी वायरल 

खटीमा: लाइब्रेरी में युवती के साथ छेड़छाड़ का अरोप, रिपोर्ट दर्ज  

खटीमा, अमृत विचार। एक युवती के साथ लाइब्रेरी में अध्ययन के दौरान युवक ने छेड़छाड़ कर दी। कोतवाली पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर दो आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार नगर एक व्यक्ति ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री लाइब्रेरी में अध्ययन करने जाती है। 14 अगस्त की शाम करीब सात बजे उसकी पुत्री के साथ उसी लाइब्रेरी में एक युवक ने छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद घर आ गई।

दो दिन बाद 17 अगस्त को भी आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ लाइब्रेरी में छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। घर आने के बाद गुमशुम थी। काफी पूछने पर पुत्री ने घटना के बारे में बताया। दो दिनों की घटना लाइब्रेरी के सीसीटीवी कैमरे से निकाल कर आरोपी व उसके भाई ने अपने मोबाइल में लेकर वायरल कर दी। इससे उसकी पुत्री अत्यधिक मानसिक तनाव में है।