Sitapur Double Murder : दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी Arrest, दो की तलाश जारी 

Sitapur Double Murder : दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी Arrest, दो की तलाश जारी 

सीतापुर, अमृत विचार। बीते शुक्रवार की शाम हरगांव थाना क्षेत्र के गांव राजेपुर में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

बीते शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के गांव राजेपुर में पुरानी रंजिश के चलते दम्पत्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। वादी की तरफ से दी गई तहरीर में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी शैलेन्द्र जयसवाल,पल्लू और अमरनाथ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नामजद अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: रुपये हड़पने के इरादे से बहन-बहनोई ने की थी किसान की हत्या, गिरफ्तार