Cricket World Cup : वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा डबल झटका, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क हुए चोटिल

Cricket World Cup : वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा डबल झटका, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क हुए चोटिल

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के चोटिल स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे लेकिन उनके विश्व कप से पहले भारत में होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए फिट होने की उम्मीद है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड में एशेज के दौरान हुए कलाई के फ्रेक्चर से उबर रहे हैं जबकि स्मिथ भी बायीं कलाई की चोट से उबर रहे हैं जिसके कारण वह चार हफ्तों तक खेल से दूर रहे थे। दोनों 30 अगस्त से तीन सितंबर तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में नहीं खेल पायेंगे जिसके बाद सात से 17 सितंबर तक पांच वनडे की श्रृंखला होगी। ये दोनों 22 सितंबर से भारत के खिलाफ शुरु होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क के साथ वापसी करेंगे जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में नहीं हैं। 

कमिंस की अनुपस्थिति में मिशेल मार्श दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान होंगे। पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में भी वह यही जिम्मेदारी उठायेंगे। भारत के खिलाफ तीन वनडे 22, 24 और 27 सितंबर को क्रमश: मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेले जायेंगे। पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे विश्व कप की तैयारी के लिए यह श्रृंखला अहम होगी। 

मुंबई हाफ मैराथन में भाग लेंगे 20,000 से अधिक एथलीट 
मुंबई। देशभर के 20,000 से अधिक एथलीट रविवार को यहां होने वाली मुंबई हाफ मैराथन के विभिन्न वर्गों में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के छह सत्रों में यह पहला अवसर है जबकि इतने अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बांद्रा कुर्ला परिसर में जिओ गार्डन से सभी वर्गों की दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रतिष्ठित हाफ मैराथन के लिए पुरुष और महिला वर्ग में 5100 से अधिक एथलीटों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 10 किमी दौड़ के लिए 9000 और पांच किमी दौड़ के लिए 5900 एथलीटों ने पंजीकरण कराया है। 

ये भी पढ़ें : Cricket World Cup : रवि शास्त्री और संदीप पाटिल ने की तिलक वर्मा को विश्व कप टीम में शामिल करने की वकालत

ताजा समाचार

Prayagraj News : 2014 के लोकसभा चुनाव में पुलिस की गाड़ी पर हमला करने के मामले में Cabinet Minister Nandi को मिली राहत
Allahabad High Court Decision : दुष्कर्म महिला की निजता और पवित्रता के अधिकार का गैरकानूनी अतिक्रमण
Prayagraj News :कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मुकदमों के स्थानांतरण मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी
Prayagraj News : हाईकोर्ट ने संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक
बदायूं : आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बदायूं को प्रदेश में पहला स्थान
रामपुर: खेत से मिला राहुल के पैर का पंजा, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंची हड्डियां तो मचा कोहराम