काशीपुर: ढेला नदी में डूबने से किशोर मौत, परिवार में कोहराम

काशीपुर,अमृत विचार। ढेला नदी किनारे घास काटने गए एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बैलजुड़ी निवासी फरदीन (17) अपने कुछ दोस्तों के साथ ढेला नदी किनारे घोड़े के लिए घास काटने गया था। जहां उसकी नदी में डूबने लगा। उसे डूबता देख उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास भी किया।
दोस्तों के चिल्लाने पर अन्य लोग भी घटनास्थल की और दोड़े और फरदीन को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक फरदीन की मौत हो चुकी थी। सूचना पर तहसीलदार युसूफ अली व पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाई बहनों में बड़ा था। वह पढ़ाई के साथ-साथ पास में ही एक दुकान पर काम भी सीख रहा था। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।