देहरादून: ईपीएफओ - 450 कंपनियों से बीते 10 साल के मृतक कर्मचारियों का ब्योरा तलब

देहरादून: ईपीएफओ - 450 कंपनियों से बीते 10 साल के मृतक कर्मचारियों का ब्योरा तलब

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में ऐसे लोगों की तादाद काफी है जिनमें मृतक आश्रितों को कंपनियों ने पीएफ और पेंशन का भुगतान नहीं किया है। ईपीएफओ समीक्षा बैठक में इस बात का खुलासा होने के बाद मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को पीएफ और पेंशन की एकमुश्त रकम दिलाने के लिए 450 कंपनियों से बीते 10 साल के मृतक कर्मचारियों को ब्योरा तलब कराने को कहा गया है।

 जिन नियोक्ताओं को यह आदेश दिया गया है इनमें उपनल, गढ़वाल मंडल विकास निगम, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, स्वामी हिमालयन इंस्टीट्यूट, डोईवाला शुगर मिल, पैनासोनिक समेत पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड समेत कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। हाल ही में हुई ईपीएफओ की समीक्षा बैठक में जब इस बात का खुलासा हुआ कि मृत्यु मामलों का निपटारा अन्य मामलों के मुकाबले कम हो रहा है तो ऐसे में इन सभी मामलों के निपटान के लिए क्षेत्रीय ईपीएफओ कार्यालय में पीआरओ की नियुक्ति कर दी गई है। 

कंपनी के अलावा कर्मचारी के आश्रित सीधे कार्यालय को भी सूचित कर सकते हैं। ईपीएफओ को डाटा मिलने के बाद तीन महीने के भीतर मामलों का निपटारा किया जाएगा।

आपको बता दें कि ईपीएफओ की ओर से हर महीने आयोजित होने वाले ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम में इस बार डेथ क्लेम मुख्य विषय होगा। 28 अगस्त को हरिद्वार के सिडकुल, देहरादून में श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल, टिहरी गढ़वाल में पनांबी तपोवन रिजॉर्ट, चमोली में नगरपालिका कार्यालय नंदप्रयाग और नगर निगम कार्यालय श्रीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त विश्वजीत सागर का कहना है कि डेथ क्लेम का निपटारा दावा पत्र मिलने के पांच दिन के भीतर करना होगा। कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 अधिनियम के पैरा 72 (5) (सी) के तहत निपटारा प्रभावी तौर पर किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति सीधे कार्यालय में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

ताजा समाचार

Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर
रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम के बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव
Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी
Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट
Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे
लखीमपुर खीरी: बकरी चरा रही महिला पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत