प्रयागराज : मदरसे में टेबल पर तिरंगा बिछाकर परोसा खाना, 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज

प्रयागराज : मदरसे में टेबल पर तिरंगा बिछाकर परोसा खाना, 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज

प्रयागराज, अमृत विचार । प्रयागराज में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां एक तरफ पूरा देश वीर सपूतों और आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर देने वालों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा था। वहीं कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान कर रहे थे। मदरसे के अंदर टेबल पर तिरंगा बिछाकर खाना परोसा गया था। इस घटना से संगम नगरी शर्मसार हो गयी। मामला होलागढ़ थाना के दहियावां में मंगलवार रात का है। मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार में स्थित एक मदरसे में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मेज पर तिरंगा बिछाकर उसपर भोजन और खाने-पीने का सामान रखा जा जा रहा था। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हड़कंप मच गया। दहियावां बाजार के नाराज व्यापारियों ने मंगलवार रात में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस ने मदरसा प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों की पेशी टली, जानें कब होगी सुनवाई