उत्तरकाशी: ततैयों के हमले में चार साल के बच्चे की मौत, बहन की हालत गंभीर
उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तरकाशी जिले के मांडिया गांव में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जब स्कूल से घर लौट रहे एक भाई-बहन पर ततैयों के हमले ने गांव को शोक में डुबो दिया। इस हमले में चार साल के रिहान की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन रिया (12) गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के अनुसार, रिया और रिहान शनिवार को स्कूल से घर लौट रहे थे, जब रास्ते में एक पेड़ पर लगे ततैयों के छत्ते को किसी ने छेड़ दिया, जिसके बाद ततैयों ने दोनों बच्चों पर हमला कर दिया। चीख़-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तत्काल परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। रिया की स्थिति गंभीर होने के बावजूद, उसे समय पर उपचार मिल जाने से उसकी जान बच गई और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्कूल प्रशासन के अनुसार, रिया के पिता ने रिहान को स्कूल के पास छोड़कर भेजा था, और छुट्टी के बाद यह घटना घटी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजन लाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है।
वहीं, इस घटना के एक दिन पहले, टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में भी ततैयों के हमले में एक 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने ततैयों के झुंड से खतरे को गंभीरता से लिया है और पेड़ पर लगे छत्ते को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि आगे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें - रानीखेत: जन औषधि केंद्र में पर्याप्त दवाइयां न मिलने पर रोष