ICC Cricket World cup 2023 : आगरा पहुंची चमचमाती ट्रॉफी, ताजमहल में पर्यटकों ने ली सेल्फी
आगरा, अमृत विचार। बुधवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी ताजमहल पहुंची, जहाँ इसे देखने और इसके साथ सेल्फी लेने के लिए पर्यटक खासे उत्साहित दिखे। बता दें कि देश में विश्वकप क्रिकेट के कई मैच 10 अक्टूबर से लेकर 12 नवम्बर के बीच आयोजित किये जाएंगे। आज ट्रॉफी के साथ आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल ताजमहल पहुंचा।
ताजमहल के रॉयल गेट पर रखी गई ट्रॉफी को देखने के लिए लाइन लग गई। क्रिकेट प्रेमियों को 25 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसी तारीख से विश्वकप देखने के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होगी।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी बुधवार को ताजमहल पहुंची और यहां पर ट्रॉफी को रखकर वीडियो शूट किये गए। पांच अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन में अब 50 दिन से कम का समय रह गया है। ऐसे में इसके प्रमोशन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ताजमहल में कुछ लोग हाथ में चमचमाती ट्राफी लेकर पहुंचे। इस ट्रॉफी को ताजमहल के वीडियो शूट प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया। ताजमहल में आईसीसी विश्व कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी देखते ही लोगों में उत्सुकता फैल गयी। करीब एक घंटे तक ट्राफी को लेकर शूट चला।
ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि आईसीसी की ओर से उनसे ट्रॉफी के शूट को लेकर अनुमति मांगी गयी थी। करीब एक घंटे तक शूटिंग चली। ताजमहल में शूट खत्म होने के बाद ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने के लिये पर्यटकों में होड़ लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को संभाला। लोगों ने दूर से ही फोटो और वीडियो शूट करवाये।