प्रयागराज : रैली निकालकर लोगों में भरा देशभक्ति का जज्बा
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रैलियां निकालकर लोगों में देशभक्ति का जज़्बा भरा गया। सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी प्रयागराज विद्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो खरकौनी, नैनी सेंट्रल जेल ,अंबेडकर नगर, बेथनी, अरैल तिराहा, माधवपुर होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई ।
इस यात्रा में नैनी पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद सिंह ने अपनी टीम के साथ इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के छात्रों ने उत्साह दिखाते हुए पायल सिंह ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, बिद्यांग शुक्ला ने भगत सिंह, अंजली गुप्ता ने झलकारी बाई, आनंद शुक्ला ने महात्मा गांधी व पूर्णिमा तिवारी ने भारत माता का किरदार निभाया। यह यात्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी के सफल नेतृत्व एवं विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया योगेंद्र कुमार एवं कन्या भारती की प्रमुख बहन पलक त्रिपाठी सहित लगभग डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई। सभी के हाथ में भारत माता का तिरंगा तथा लगभग 100 मीटर लंबी भारत ध्वज की तिरंगा पट्टी विद्यालय की छात्राओं एवं छात्रों द्वारा निकाला गया। इस यात्रा में विद्यालय के आचार्य विभूति नारायण सिंह, संजय कुमार मिश्रा, अमित कुमार नायक, बनवारी लाल चौरसिया, राधेश्याम तिवारी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
इसी प्रकार मेरी माटी-मेरा देश ब्लॉक स्काउट मास्टर, चाका, प्रयागराज आस्था पाण्डेय द्वारा स्काउट-गाइड रैली निकाली गयी। रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ी नैनी से प्रारम्भ होकर छिवकी स्टेशन होते हुए नैनी गाँव, सरगम, अरीवा कम्पनी, एडीए होते हुए वापस विद्यालय पहुँची। रैली में स्काउट व गाइड की वर्दी पहने विद्यार्थी व अन्य छात्र-छात्राएँ देश-भक्ति गीत व नारे लगाते पंक्तिबद्ध आगे बढ़े। सभी ने पंच-प्रण प्रतिज्ञा भी लिया। अमृत कलश में अपनी देशभक्ति की मुट्ठीभर मिट्टी डालकर जन-मानस ने भी सहयोग किया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलुस, जानें वजह