बरेली: श्रीकृष्ण की बाललीला सुनकर भावविभोर हुए श्रोता
On

बरेली, अमृत विचार : आनंद आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को पूतना वध और कान्हा की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। कथाव्यास सत्येंद्र मोहन शास्त्री ने बताया कि गोवर्धन पर्वत उठाकर श्रीकृष्ण ने इंद्र देव के कोप से गोकुल वासियों की रक्षा की थी। इस दौरान मंदिर में धूमधाम से गिरिराजजी का पूजन कर 56 भोग लगाया गया।
कथा के दौरान श्रोता भाव विभोर होकर तालियां बजाने लगे। कथाव्यास ने कहा कि कलयुग में हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है। नरसिंह मोदी, अमित मोदी, अंकित मोदी सहित आश्रम ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: 50 राइस मिलर सशंकित...सितंबर में जर्जर सड़क से कैसे निकालेंगे ट्रक